अखण्ड भारत के शानदार शिल्पी थे सरदार पटेल : प्रो0 रामगोपाल यादव

इन्तिजार अहमद खान
इटावा के के कॉलेज में उत्तर प्रदेश पटेल विचार मंच द्वारा सरदार पटेल जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रही सामाजिक विभूतियों को मंच से मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश पटेल विचार मंच द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम की भव्य शुरुवात पक्का तालाब चौराहे पर स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि प्रो रामगोपाल यादव एवं कार्यक्रम संयोजक द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिवपाल सिंह यादव ने व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में न आ पाने के कारण ऑनलाइन अपना शुभकामना संदेश पढ़ा और कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल को कार्यक्रम के आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि,अखंड भारत के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विराट व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, आज का आजाद अखंड भारत सरदार पटेल की मजबूत इच्छाशक्ति की ही देन है जिन्होंने पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पूरे भारत को एकता और अखंडता के मजबूत सूत्र में बांध दिया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के संयोजक आशीष पटेल और उनके सहयोगियों का विशेष आभार जताते हुए कहा कि,इन्होंने ही मुझे आज राष्ट्र के ऐसे अप्रतिम व्यक्तित्व का स्मरण करने और उन्हें प्रणाम करने का सौभाग्य प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय से उनकी सुनहरी यादें भी जुड़ी हैं जब वे 1964 में यहां के छात्र थे और 1974 में प्रोफेसर थे। उन्होंने कहा कि,वे आज यहां इस कार्यक्रम में आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह यादव ने मंच पर बैठे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि तत्कालीन 562 रियासतों का एकीकरण करने जैसा असंभव कार्य केवल लौह पुरुष जैसा व्यक्तित्व ही कर सकता था। ऐसे ऐतिहासिक महापुरुष की जयंती में शामिल होना हम सबके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात भी है।
कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा और कार्यक्रम के संयोजक आशीष पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
अगले क्रम में मंच से विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रकट किए जिनमें समाजवादी पार्टी के सांसद इटावा जितेन्द्र दोहरे,सिकंदरा विधायक मिथलेश कटियार,पूर्व राज्य मंत्री और राष्ट्रीय कवि अशोक यादव पूर्व एम एल सी राकेश यादव ,सपा नेता रामनरेश मिनी, पूर्व डीआईजी राजा बाबू सिंह सहित जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू,गोपाल यादव, आशीष राजपूत, डॉ कैलाश यादव ,ज्योति गुप्ता आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि अशोक यादव, पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता संटू ने भी अपने स्वतंत्र विचार रखे।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा, मंत्री ओंकारनाथ वर्मा एवं चीफ प्रॉक्टर डा. शिवराज सिंह यादव ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जयंती के इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पटेल विचार मंच द्वारा द्वारा शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया। जिनमें विशिष्ट प्रशासनिक सेवा के लिए पूर्व डीआईजी राजा बाबू सिंह,सामाजिक सेवा के लिए राष्ट्रीय कवि अशोक यादव,शिक्षा के क्षेत्र में पप्पन सिद्धकी,समाजसेवी दरोगा पहलवान,पत्रकारिता में पत्रकार राजेंद्र वर्मा,वन्यजीव संरक्षण एवं सर्पदंश जागरूकता के लिए सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी,पान कुंवर स्कूल,बौद्ध विद्या मंदिर,रेडवुड ग्लोबल आदि के विभिन्न प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसकी क्रम में डॉ सुनील सिंह सेंगर द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मातृ शक्ति को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में संयोजक आशीष पटेल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के विशेष योगदान से पक्के तालाब पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना से आरम्भ हुई इटावा में सरदार पटेल जयंती आज अपने भव्य 25 वर्ष भी पूर्ण कर रही है।
समारोह के मंच का सफल संचालन सपा जिला महासचिव बीरू भदौरिया ने किया।
इस अवसर पर इटावा लोकसभा के सांसद जितेंद्र दोहरे,पूर्व विधायिका मिथलेश कटियार, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, गोपाल यादव,केके यादव, सुनील यादव, धर्मवीर बिट्टू, कमलापति वर्मा, ओंकारनाथ वर्मा ( मंत्री ), अरविंद यादव,राजेश यादव,डा. ओम कुमारी, सचिन, सोमनाथ, डा समित वर्मा,सचिन पूर्व सभासद, अतुल वर्मा,राजेश वर्मा, विमल वर्मा, सुनील पटेल, देशराज वर्मा, पवन वर्मा, विनय वर्मा, विमल वर्मा, आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।



