कलैक्ट्रेट सभागार में उद्योग मंडल की बैठक सम्पन्न — औद्योगिक विकास एवं निवेश संवर्धन पर हुई विस्तृत चर्चा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ की उपस्थिति में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में उद्योग मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन तथा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उद्यमियों को सुगम वातावरण, आधारभूत सुविधाएँ एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और निवेश बढ़ाने से न केवल रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक ने उद्योग क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने और व्यवसायिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



