थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ हो नियमित बैठक
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी सिटी मजिस्ट्रेट,सी.ओ. सिटी अभय नारायण राय नगर पालिका के अधिकारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल( बंसल गुठ) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ नियमित बैठक हो और व्यापारियों के साथ अत्यंत सम्मान जनक व्यवहार किया जाए।
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा भरथना चौराहे से भरथना रोड पर सड़क एवं नाली पर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ है इसको हटाया जाए
युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने कहा कबीरगंज बाजार की सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और गिट्टी पड़ी है इसकी मरम्मत करायी जाये।
महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा ने कहा रोडवेज की बसों को दुकानों के सामने खड़ी ना की जाए जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है रोडवेज परिसर से ही सवारियों को बैठाया जाए है।
महिला जिला महामंत्री वर्षा दुबे ने कहा नवरात्रि के पर्व को देखते हुए टी टी चौराहे पर पुलिस व्यवस्था कड़ी की जाए।
जिला संरक्षक सुशीला राजावत ने नवरात्र को देखते हुये टी टी चौराहे पर लायन सफारी रोड पर बैरिकेड लगाने की माँग की जिससे वाहन गति को नियंत्रित किया जा सके।
बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा० हरिशंकर पटेल, लल्लू वारसी आकाश वर्मा,यामीन रिंकू चौधरी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।