Breaking News
नगर पंचायत शमशाबाद में नवनिर्मित सीसी गली का हुआ उद्घाटन

शमशाबाद (फर्रुखाबाद)। सरकारी बस स्टॉप के निकट नगर पंचायत शमशाबाद द्वारा निर्मित सीसी गली का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा किया गया। यह गली राज्य वित्त आयोग की मद से लगभग 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई है।
उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारीगण, क्षेत्रीय नागरिक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत द्वारा कराए गए इस निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।



