प्रगतिशील किसान ने अभियान के तहत किसानों को उन्नतशील गेहूं का बीज किया निशुल्क वितरण

अखलाक अहमद
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनोखी पहल
राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टड़िया जख्खिनी गांव निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश रघुवंशी ने नमन सेवा समिति बैतूल मध्य प्रदेश द्वारा एफडीपी योजना के दौरान चलाए जा रहे बीज दान महा अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को प्रति एकड़ हेतु 40 किलो कुदरत 8 किस्म की उन्नतशील गेहूं का बीज निशुल्क वितरण किया। प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि इस उन्नतशील गेहूं के बीज का विशेषता छोटा पौधा और लंबा बाल होता है जिसका अधिक उत्पादन की क्षमता होती है और यह तेज आंधी और तूफान में भी इसका पौधा नहीं गिरता जिसकी उत्पादन क्षमता 25 से 30 कुंतल प्रति एकड़ है जो 120 दिन में तैयार हो जाता है। हमारा उद्देश्य है कि गांव का पैसा गांव में ही रहे किसानों का पैसा किसानों के हाथ में रहे और गांव समृद्धि व विकासशील हो जिससे किसान अधिक से अधिक उत्पादन एवं संरक्षण कर अन्य किसानों को बेचकर किसान आत्मनिर्भर बन सके। आदिवासी किसानों को प्रशिक्षण के साथ यह अभियान भारत के विभिन्न प्रदेश एवं जिलों में चलाया जा रहा है।



