प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने चलाया स्वच्छता अभियान
इन्तिजार अहमद खान
इटावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष व उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष शरद बाजपेयी ने बूथ संख्या 295 पर सफाई कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया एवं नगरवासियों को स्वच्छता की सपथ दिलाई।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं जिन्होंने भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है आज मोदी जी भारत के ही नहीं अपितु पूरे विश्व के नेता है उनका लोहा दुनिया ने माना है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मैं सभी इटावा वीडियो की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनकी दीर्घायु की कामना करता हूं। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र वासियों को स्वच्छता की सपथ दिलाई है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वच्छता हेतु मुझे जनता का पूरा सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, सोमेश अवस्थी, बूथ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, कन्हैयालाल, लाल जी दिवाकर, उमेश दिवाकर, शरद अग्रवाल, राजेश दिवाकर, भोला, राम दिवाकर, फरहान, जीशान, चन्द्र शेखर, अशोक बाल्मीकि, अमित, गोलू, जितेन्द्र आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।