बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट से लौटते ही एसपी ने कायमगंज कोतवाल को किया निलंबित
फर्रुखाबाद। जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कठोर कदम बंदी प्रत्यक्षीकरण (हेबियस कॉर्पस) के एक मामले में प्रयागराज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के ठीक बाद उठाया गया है। एसपी के इस एक्शन से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका से जुड़ा है, जिसे पीड़िता प्रीति यादव और दो अन्य लोगों ने प्रयागराज हाईकोर्ट में दायर किया था। याचिका में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और कायमगंज कोतवाल सहित कुछ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी और कायमगंज कोतवाल अनुराग मिश्रा को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था।
शुक्रवार को प्रयागराज हाईकोर्ट से लौटने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने एक्शन लेते हुए कायमगंज कोतवाल अनुराग मिश्रा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में हुई सुनवाई और मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
कोतवाली प्रभारी पर हुई इस औचक और सख्त कार्रवाई के बाद इसे हाईकोर्ट की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, कायमगंज कोतवाली का प्रभार किसे सौंपा जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। इस निलंबन ने जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को भी एक कड़ा संदेश दिया है।
साभार