Breaking News

मंसूरी समाज के तीन युवाओं का पुलिस आरक्षी पद पर हुआ चयन


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पद पर चयनित मंसूरी समाज के तीन होनहार युवाओं  को अभिभावकों सहित एसोसिएशन के बाह अड्डा स्थित कार्यालय पर सम्मानित किया गया।
मंसूरी समाज सहित जनपद का नाम रोशन करने वाले अरमान मंसूरी पुत्र नूर हसन कुम्हावर, मोहम्मद एहतिशाम मंसूरी व मुहम्मद अमन मंसूरी पुत्रगण नदीम मंसूरी इटावा का उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पद पर चयन होने पर भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईन उद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समाज के तीनों होनहार युवाओं व उनके अविभावको को शाल उढ़ाकर, मालाओं से लादकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईन उद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी ने कहा कि तीनों होनहार युवाओं ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पद पर चयनित होकर मंसूरी समाज का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि मंसूरी समाज के साथ जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने तीनों युवाओं से अपेक्षा की कि वह पुलिस में रहकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से उत्तर प्रदेश व देश की सेवा करेंगे। उन्होंने  शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव शफी अहमद बालक ने किया। सम्मान समारोह में संरक्षक हाजी हबीब मंसूरी, हाजी लड्डन मंसूरी, शाहनवाज आलम, तसलीम मंसूरी, हनी मंसूरी, हामिद मंसूरी, सहित समाज के तमाम लोगों ने उपस्थित होकर आरक्षी पद पर  चयनित होने पर अरमान, मो. एहतिशाम व मो. अमन को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close