Breaking News
		
	
	
मध्य प्रदेश : नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण।

भोपाल :- नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने चार्ज सौंपा और नवागत आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
 
				

