रेलवे स्टेशन पर सक्रिय जीआरपी की कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। रेलवे स्टेशन कैंट व आस-पास के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में बढ़ती चोरी व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कैंट ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0 महोदय, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा,उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रमात के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक रज़ोल नागर के नेतृत्व में उ•नि• प्रमोद कुमार यादव व टीम द्वारा suspects की चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिस पर लंबे समय से चोरी व अवैध तस्करी के मामले दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया अभियुक्त रोहित कुमार गुप्ता उर्फ़ रोहित उर्फ़ सोनू थाना धोसीपुर का रहने वाला है। अभियुक्त के खिलाफ5 थाना जीआरपी कैंट में सीआरपीसी केस संख्या 6350/12 व धारा 04/25 आर्म्स एक्ट के तहत गैर-जमानती वारंट जारी था। बीते 13 नवंबर को शाम करीब 3:30 बजे जीआरपी टीम ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक गिरफ्तारी प्रपत्र तैयार कराए और जानकारी उसके परिजनों को दी गई। इसके बाद उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।अभियान को सफल बनाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रज़ोल नागर थाना जीआरपी,उ•नि• प्रमोद कुमार यादव जीआरपी चौकी प्रभारी भदोही,हे•का•संजय कुमार यादव चौकी भदोही आदि शामिल रहे।जीआरपी का कहना है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चोरी, अवैध तस्करी व दूसरे अपराधों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


