Breaking News

श्रवण बधिरता एवं सांकेतिक भाषा पर एएनएम,आशा कार्यकर्ताओं को किया जागरूक

अखलाक अहमद

रोहनिया। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी.) खुशीपुर वाराणसी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत (पी.डी.यू. एन.आई.पी.पी.डी. के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन) निदेशक आशीष कुमार झा के निर्देशन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में “अवेयरनेस जनरेशन प्रोग्राम” के तहत श्रवण बधिरता एवं भारतीय सांकेतिक भाषा पर एएनएम, आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के समन्वयक आशीष पाराशर, लेक्चरर (फिजियोथेरेपी) की उपस्थिति में मुख्य वक्ता तृप्ति ओझा, सहायक प्राध्यापक (वाक चिकित्सा) ने श्रवण बाधित व्यक्तियों के साथ संवाद हेतु भारतीय सांकेतिक भाषा के महत्व और प्रारंभिक पहचान व हस्तक्षेप की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को श्रवण बाधित व्यक्तियों से प्रभावी संवाद स्थापित करने एवं समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, एच.ई.ओ. डॉ. मानसी गुप्ता, ए.आर.ओ. कर्णिका सिंह एवं ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अशोक कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close