सनशाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

इन्तिजार अहमद खान
इटावा सनशाइन स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में खूब धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के सीओ अभय नारायण राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। इस अवसर पर पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ मसूद तैमूरी , डीडी न्यूज जिला प्रतिनिधि अतुल वी एन चतुर्वेदी, विद्यालय के निदेशक- प्रबंधक श्री शिखर चतुर्वेदी, उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि अभय नारायण राय जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन से अनेक प्रकार की जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि उड़ने दो परिंदों को अभी शोक हवा में फिर लौट के बचपन के जमाने नहीं आते। तत्पश्चात उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के निदेशक-प्रबंधक शिखर चतुर्वेदी द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर उनका धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


