कांग्रेसियों के द्वारा कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेसी
मिर्जापुर l नेता बनने के चक्कर में मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता मामला आज मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन करना था प्रतापगढ़ के नेता राजसभा सांसद प्रमोद तिवारी के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना था वही कांग्रेस के प्रवक्ता मिन्हाज अहमद छोटे खान और सचिव मनीष दुबे के साथ नोकझोंक हुई और फोटो खिंचवाने के चक्कर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया लोगों ने बीच-बचाव किया जब आपस में यही स्थिति है तो फिर जनता के लिए इतनी सेवा जनता के लिए करेंगे इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा लीजिए । जिला कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों द्वारा फोटो खिंचा जा रहा था लेकिन फोटो खिंचवाने मे आगे रहने के चक्कर में दोनों नेता आपस में ही भीड़ गए लोगों द्वारा बीच बचाव कर शांत कराया गया l मिर्जापुर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कमेटी के द्वारा महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर कांग्रेसियों ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के हड़कंप बाजी और तानाशाही के कारण प्रतापगढ़ जनपद भय ग्रस्त है l पूर्व सांसद कांग्रेस कार्य समिति के राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा एवं दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के उपर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाय l कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मांग किया कि इस पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश से करायी जाय l
				


