समाजवादी व्यापार सभा ने नगर आयुक्त को सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र





अखलाक अहमद
वाराणसी। दिनांक 18/07/25 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कैंट रेलवे स्टेशन-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे स्थापित “नाइट मार्केट” के दुकानदारों को पुनर्स्थापित करने हेतु नगर आयुक्त को समाजवादी व्यापार सभा ने सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र, नगर आयुक्त ने दिया सभी दुकानदारों को पुनर्स्थापित करने का आश्वासन।
पांच सूत्रीय मांग निम्न प्रकार हैं:-
1. यह कि श्रेया इण्टरप्राइजेज को ठेका देने से पहले क्या विश्वसनीयता जांची गई?
2. यह कि स्मार्ट सिटी के अफसरों की भूमिका की जांच कौन करेगा?
3. यह कि व्यापारियों की आर्थिक क्षति की भरपाई की कैसे की जाएगी?
4. यह कि नाईट मार्केट के दुकानों को उजाड़ने से पहले बसाने (पुनर्वासन) की व्यवस्था क्यों नहीं की गई?
5. यह कि रेहड़ी, पटरी, खुमचा, ठेला दुकानदरों के लिए नगर निगम द्वारा कब और कहाँ वेडिंग जोन की स्थापना की जाएगी?
नगर आयुक्त महोदय को मांग पत्र सौपने वालों में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सर्वश्री श्री प्रदीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष-समाजवादी व्यापार सभा, उ0प्र0, श्री आशुतोष सिन्हा, विधान परिषद् सदस्य (एमएलसी), डॉ0 ओ.पी सिंह- पूर्व उपसभापति, नगर निगम वाराणसी, डा0 अजय चौरसिया, प्रदेश सचिव-सपा, उ0प्र0, श्री दिलशाद अहमद डिल्लू-विशेष आमन्त्रित सदस्य-सपा, उ0प्र0, श्री अब्दुल समद अंसारी पूर्व विधायक, श्री विष्णु शर्मा-पूर्व महानगर अध्यक्ष-सपा, वाराणसी, श्री शंकर विश्नानी-पूर्व पार्षद एवं पूर्व सपा नेता पार्षद दल, नगर निगम वाराणसी, मुरलीधर जायसवाल, प्रदेश सचिव, समाजवादी व्यापार सभा, श्री काशी नाथ गुप्ता, महानगर अध्यक्ष-समाजवादी व्यापार सभा, वाराणसी, श्री सोहन लाल चौरसिया, महानगर महासचिव-समाजवादी व्यापार सभा, वाराणसी आदि शामिल थे।