आंवले के पेड़ में होता है भगवान विष्णु का वास: डॉ ज्योति वर्मा

श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने कल्यानपुर में किया पौधरोपण
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान ने शनिवार को ब्लाक बढ़पुरा के ग्राम कल्यानपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र गौतम, संस्था की सचिव डॉ ज्योति वर्मा, सदस्य गुलशन कुमार, समाजसेवी डॉ सुशील सम्राट, सहायक अध्यापकों व संस्था के सदस्यों ने बेलपत्र एवं आंवला के पौधे लगाए, और उन्हें जल से सींचा।
संस्था सचिव डॉ ज्योति वर्मा ने कहा कि पुराणों के अनुसार तीन पत्तों वाले बेल पत्र की तुलना शिव जी के त्रिशूल या उनके त्रिनेत्र से की गई है। यह भी मान्यता है कि बेलपत्र में ब्रह्म, विष्णु,और महेश तीनों देवों का वास है। स्कंद पुराण के अनुसार बेलपत्र की उत्पत्ति मां पार्वती के पसीने की बूंद से हुई है इसीलिए शिव जी को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है। कहा जाता है बेलपत्र शुभ सकारात्मक ऊर्जा का भंडार है। वहीं आंवला के वृक्ष का हिंदू धर्म व आयुर्वेद में बहुत महत्व है।आयुर्वेद के अनुसार विटामिन सी का उत्कृष्ट स्रोत है और विभिन्न रोगों के रोकथाम में सहायक है। धार्मिक मान्यता है इसके नीचे बैठकर भोजन करने से अक्षुण्ण पुण्य मिलता है। आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है इसीलिए इसे पवित्र माना जाता है।
पौधरोपण के दौरान सपना चौधरी, प्रताप सिंह, किश्वर निगम,सुनील कुमार, मंजू सिंह,अपर्णा शर्मा, नीति श्रीवास्तव सभी सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्र आशा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।