Breaking News

एंटी रोमियो टीम ने स्कूल में दिया सुरक्षा का पाठ, छात्राओं को किया जागरूक

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

शमसाबाद फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन शक्ति अभियान फ़ेस 5.0’ के तहत, फर्रुखाबाद जिले के थाना शमशाबाद की एंटी रोमियो टीम लगातार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, टीम ने क्षेत्र के संत पीटर्स KGR पब्लिक स्कूल में जाकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।

छात्राओं और स्टाफ को दिए गए सुरक्षा मंत्र थाना शमशाबाद से पहुँची एंटी रोमियो टीम ने स्कूल की छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला स्टाफ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। टीम ने उन्हें बताया कि किसी भी अप्रिय घटना या छेड़खानी की स्थिति में वे कैसे बिना डरे तुरंत पुलिस की मदद ले सकती हैं।


महिलाओं की सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
महिला हेल्प लाइन: 1090 पुलिस आपातकालीन सेवा: 112
वुमेन पावर लाइन: 181
चाइल्ड लाइन: 1098

आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनने तथा किसी भी असामाजिक तत्व का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया टीम ने महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी धाराओं और एंटी रोमियो स्क्वाड के उद्देश्य के बारे में विस्तार से समझाया।

मिशन शक्ति का उद्देश्य
एंटी रोमियो टीम ने बताया कि ‘मिशन शक्ति’ का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदान करना है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जागरूकता फैला रही है, ताकि बेटियाँ निडर होकर अपने जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। स्कूल प्रबंधन ने इस पहल के लिए एंटी रोमियो टीम और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close