Breaking News

एक राष्ट्र एक चुनाव से देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी – गोपाल मोहन

नारायण कॉलेज व आईटीआई में हुआ संगोष्ठी का आयोजन
सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा के लिये एक राष्ट्र एक चुनाव के रास्ते पर चलना होगा
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। किसी भी जीवंत लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त प्रक्रिया है। इस मसले पर चुनाव आयोग, नीति आयोग, विधि आयोग और संविधान समीक्षा आयोग विचार कर चुके हैं अभी हाल में ही विधि आयोग के द्वारा एक साथ चुनाव कराए जाने के मुद्दे को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों क्षेत्रीय पार्टियों और प्रशासनिक अधिकारियों की राय जानने के लिए तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई कुछ राजनीतिक दलों ने इस विषय पर सहमति जताई जबकि ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया। इस प्रस्ताव विचार पर आमराय नहीं बनती है तब तक इस धरातल पर उतारना संभव नहीं होगा।
उक्त विचार एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला समन्वयक गोपाल मोहन शर्मा ने आयोजित युवा परिचर्चा /छात्र व छात्राओं के मध्य नारायण कॉलेज तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा एक चुनाव एक देश लोकसभा और राज्यों की विधान सभाओं का चुनाव एक साथ करवाने का एक वैचारिक उपक्रम है। एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के संसाधनों व अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी वही एक साथ एक चुनाव से विधायक और संसद का चुनाव लड़ने का अवसर नए लोगों को प्राप्त होगा। सड़क सुरक्षा, बिजली पानी और शिक्षा के वास्ते हमें एक राष्ट्र और एक चुनाव के रास्ते पर चलना होगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि गोपाल मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र शर्मा, योगेश दुबे, अभिषेक तिवारी, अनुरोध कुमार गुप्ता, जिला संयोजक एक राष्ट्र चुनाव, अभिषेक ज्ञानार्थी, अभिषेक राठौर ने सरस्वती मां की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने मंचस्थ सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संगोष्ठी का संचालन अभिषेक राठौर ने किया। इस अवसर पर लेफ्टीनेंट प्रशांत कमल, बलबीर सिंह,योगीराज पुरवार, विधि तिवारी, नंदिता, ईशा यादव, राहुल पाल, योगेश वर्मा, संस्कार गुप्ता सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close