Breaking News

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार, नगद व मोबाइल बरामद


अखलाक अहमद

वाराणसी।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने Play Bhagya Laxmi.In वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के भूत भैरव मंदिर के पास 22 अक्टूबर 2025 को की गई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ₹1950 नगद एवं एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया।

इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 214/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त मोबाइल के माध्यम से “Play Bhagya Laxmi.In” पर ₹12 प्रति टिकट के हिसाब से ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। जीतने वाले व्यक्ति को ₹100 का इनाम दिया जाता था। पुलिस टीम ने चारों को मौके पर पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहित सेठ पुत्र रमेश सेठ, निवासी के 12/8 जतनवर, थाना कोतवाली, वाराणसी (उम्र 24 वर्ष),मोनू मोहम्मद पुत्र फल्ले रहमान, निवासी के 62/133 सप्तसागर, थाना कोतवाली, वाराणसी (उम्र 26 वर्ष),कल्लू सेठ पुत्र ज्युतराम सेठ, निवासी सीके 22/40 कबीर मठ, थाना चेतगंज, वाराणसी (उम्र 32 वर्ष),गौरव वर्मा पुत्र अशोक वर्मा, निवासी कतुआपुरा, थाना कोतवाली, वाराणसी (उम्र 20 वर्ष) पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दो अभियुक्त मोनू मोहम्मद के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट व जुआ अधिनियम से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।कल्लू सेठ के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी एवं अश्लीलता संबंधी मामलों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से ₹1950 नगद (मालफड़ का) एवं 01 एंड्रॉइड मोबाइल फोनबरामद हुआ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री दयाशंकर सिंह महिला उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह (चौकी प्रभारी सप्तसागर) उपनिरीक्षक अंकित कुमार सिंह महिला उपनिरीक्षक रोशनी नरवरिया आरक्षी आशीष यादव हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलते थे। मौके से बरामदगी के बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की ऑनलाइन गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि लोगों को इस अवैध कार्य में फंसने से रोका जा सके।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close