Breaking News

जिसने हुसैन से मोहब्बत की उसने आका से मोहब्बत की मौलाना अब्दुस्समद मियां


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। हर साल की तरह इस साल भी कटरा साहब खां मस्जिद में ज़िक्रे शोहदा ए कर्बला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का हाफिज अयाज़ अहमद ने कलाम ए पाक की तिलावत से शुरू किया फफूद शरीफ सेआऐ शेखे तरीकत हज़रत अल्लामा व मौलाना सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां ने ज़िक्रे शोहदा ए कर्बला पर बयान किया उन्होंने कहा जिसने हुसैन से मोहब्बत की उसने आका से मोहब्बत की ज़िक्रे शोहदा ए कर्बला के बाद मदरसा वारसिया तालीमुल कुरान कमेटी के अफाक आलम, मास्टर इमरान खान, रिजवान ठेकेदार, मास्टर आकिल जॉनी बिरयानी वाले फहीम अब्बास और जितने भी कमेटी के मेम्बर है उनकी तरफ से लंगर का इंतजाम किया गया वहां पर आए सभी लोगों ने लंगर चखा इस मौके पर मौलाना फुरकान रज़ा, मौलाना इरफान चिश्ती ,कारी मारूफ, करी परवेज़ ,हाफिज मोहम्मद कैफ रज़ा हाफिज अली हसन, हाफिज हारून, मौलाना शराफत, कारी वासिल, हाफिज तारिक रज़ा वारसी ट्रेवल्स ( गुड्डू फहीम) अकमल खान, अनवर वारसी, पाटे, रिजवान रज़ा ,इरफान वारसी, फरमान कुरैशी, फैजान वारसी, सरवर हुसैन, हैदर हुसैन, आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close