डीपीएस इटावा को इंडिया स्कूल रैंकिंग में न.1 स्कूल का अवार्ड मिला

*एजुकेशन वर्ल्ड के इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड में डीपीएस को मिली शानदार उपलब्धि*
इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।जनपद इटावा में शिक्षा और खेल जगत के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए देश की राजधानी दिल्ली के एयरोसिटी में होटल जे डब्ल्यू मेरियट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2025-26 में प्रथम रैंक हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।*
*अवॉर्ड सेरेमनी में शिक्षा जगत का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव द्वारा ग्रहण किया गया जिसमें दिल्ली की प्रतिष्ठित संस्था एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा डीपीएस इटावा को लगातार उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए नंबर वन रैंक से सम्मानित किया गया है।*
*अवॉर्ड ग्रहण करते हुए डीपीएस के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने अपने संबोधन में डीपीएस की इस विशिष्ट उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों,छात्र छात्राओं, विद्यालय की प्रिंसिपल सहित डीपीएस इटावा की समस्त टीम को दिया है।*
*डीपीएस इटावा की इस शानदार उपलब्धि पर शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न शिक्षाविदों सहित जनपद के गणमान्य नागरिकों शुभचिंतकों ने डीपीएस इटावा की टीम और चेयरमैन डॉ. विवेक यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं है।*



