Breaking News

दबंगों के द्वारा दलित परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा अपनी ही ज़मीन पाने को दर दर भटक रहे रामपाल सिंह

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़ फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद से एक अजीब सा मामला निकल कर सामने आया है जिसमें एक दलित की भूमि बिना बिक्रय व बिना जिलाधिकारी की अनुमति के रजिस्ट्री करा ली गई। जिसको लेकर अब मामला गरमा गया है भूस्वामी ने धोखा कर भूमि हथियाने का आरोप लगाते हुए समस्त कागजातों के साथ जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है।रामपाल सिंह पुत्र स्व. पातीराम निवासी ग्राम अमेठी जदीद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें बताया गया कि प्रार्थी की कृषक भूमि गाटा संख्या 533 534 535 536 व 537 जो प्रार्थी व उसके भाई शिवरतन के नाम दर्ज है और उपरोक्त भूमि का हम दोनों भाइयों में कोई सरकारी बंटवारा नहीं है परन्तु फाइक शमसी पुत्र सलीम शमसी निवासी खटकपुरा सिद्दीकी ने बिना जिलाधिकारी से अनुमति अनुमति लिए प्रार्थी के सगे भाई शिवरतन से 10 डिसमिल भूमि क्रय कर ली जिसकी रजिस्ट्री दि. 22 सितम्बर 2014 को तहसील सदर में सब रजिस्ट्रार महोदय के यहाँ हुई है।जब प्रार्थी ने अपने निजी कार्य हेतु अपनी भूमि का इंतखाब निकाला तो उसमे फाइक शमसी का नाम दर्ज पाकर दंग रह गया।प्रार्थी की भूमि का कोई सरकारी बंटवारा हम दोनों भाइयों में नहीं है और न ही कोई प्रशासन के आदेश।उपरोक्त बिक्री पत्र पूर्ण रूप से विधि विरुद्ध है और न्यायिक नहीं है जिसकी जांच करना अति आवश्यक है।शिकायतकर्ता रामपाल सिंह ने जिलाधिकारी अनुरोध किया है कि उक्त भूमि जिसका बंटवारा व बिना प्रशासन की अनुमति के कराये गये बिक्रय पत्र की जांच कराकर निरस्त करने की कृपा करें।जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने दि. 9 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता रामपाल सिंह पुत्र स्व. पातीराम निवासी ग्राम अमेठी जदीद और क्रय कर्ता फाइक शमसी पुत्र सलीम शमसी निवासी खटकपुरा सिद्दीकी को शिकायती पत्र दि. 2 जून 2025 के सम्बन्ध में दि. 9 जुलाई 2025 की शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में उक्त प्रकरण के निस्तारण हेतु बैठक आहुति की जिसमें उक्त तिथि व समय पर अभिलेखों सहित उपस्थिती ली ताकि इस मामले का निस्तारण हो सके जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर भूमि का माप करें और आस पड़ोस के लोगों से पूंछ तांछ कर सही निष्कर्ष निकालें।बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर टीम पहुंची और जगह का माप भी किया परन्तु जांच टीम कि निष्पक्षता पर शिकायतकर्ता रामपाल सिंह ने संकोच जाहिर करते हुए कई सवाल खड़े कर दिए और जांच करने पहुंची टीम पर उन्होंने फाइक शमसी से लेनदेन का भी आरोप लगाया शिकायतकर्ता रामपाल सिंह ने उक्त मामले की और अधिक जानकारी देते हुए बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close