Breaking News

धर्मार्थ सेवा शाखा ने मनाया हरियाली तीज कार्यक्रम



*महिलाओं ने गाए सावन गीत और झूमकर किया नृत्य*
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा इटावा ने पक्का तालाब स्थित जागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी कर शिव पार्वती, राधा कृष्ण एवं सावन से जुड़े गीतों को गाकर तथा खूब मस्ती में झूमते हुए नृत्य किया और एक दूसरे को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी। शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कुमार दीक्षित ने श्रीमती उत्तरा दीक्षित की तरफ से सभी महिलाओं को चूड़ी, चुनरी, बिंदी , हेयर बैंड आदि श्रृंगार की सामग्री भेंट की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और बेसिक शिक्षा विभाग में डीसी श्रीमती अर्चना सिन्हा ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व प्रकृति से प्रेम और उसके संरक्षण से जुड़ा हुआ है। विशेषकर महिलाएं अपने जीवनसाथी के सहयोग से इस त्योहार को मनाकर परिवारों और सारे समाज में सामूहिक खुशी तथा सामंजस्य बनाए रखने का संदेश देती है।
विशिष्ट अतिथि संगीत प्रवक्ता श्रीमती आरती वर्मा ने कहा कि भारत में लोक गायन की समृद्ध परम्परा रही है, जिनमें सावन में गाए जाने वाले कजरी और झूला गीतों को महिलाएं बड़े उमंग से गाती हैं। परिषद के पांचाल प्रांत की महिला संयोजिका श्रीमती स्नेहलता उमराव ने कहा कि धर्मार्थ शाखा ने हरियाली तीज कार्यक्रम का शानदार आयोजन कर प्रकृति एवं भारतीय संस्कृति के उन्नयन में सराहनीय कार्य किया है। संरक्षक डॉ विद्याकांत तिवारी ने पर्व के पौराणिक महत्व की चर्चा करते हुए आज के दंपतियों को शिव पार्वती के प्रेम से सीख लेने की सलाह दी।
इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित ने परिषद का परिचय देते हुए नई सदस्यता ग्रहण करने वाले रामौतार शर्मा एवं अशोक श्रीवास्तव को शपथ दिलाई। सभी अतिथियों एवं संयोजक मंडल की सदस्याओं तथा विशेष सहयोगी रहीं श्रीमती सरिता चतुर्वेदी, श्रीमती रीना राठौर, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती प्रतिभा अवस्थी, श्रीमती रीना चौरसिया, श्रीमती रेनू तिवारी के अलावा आयोजन के विशेष सहयोगी राजेंद्र दीक्षित  का अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भारी संख्या में आईं महिलाओं ने शिव पार्वती, राधा कृष्ण एवं सावन से जुड़े गीतों को गाकर धूम मचा दी और फिर गानों पर जमकर नृत्य भी किया। युगल सरकार और लड्डू गोपाल ठाकुर जी का पूजन कर उन्हें झूला भी झुलाया गया, फिर महिलाओं ने भी पीपल की डाल पर पड़े झूले का आनन्द लिया। श्रीमती नीलिमा चौधरी, श्रीमती सीता मिश्रा, श्रीमती विमला तिवारी, श्रीमती सुशीला तिवारी, श्रीमती सुषमा बाथम, श्रीमती मंजुला चौहान, श्रीमती प्रगति मिश्रा, श्रीमती मुन्नी देवी तिवारी, श्रीमती रेनू तिवारी, श्रीमती रश्मि दीक्षित, श्रीमती वीना पाठक आदि अनेक महिलाओं ने ढोलक मजीरे की थाप पर गीत गाए और फिर जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य महेश चंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सचिव महेश कुमार बाथम, कोषाध्यक्ष सीबी मिश्रा, महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी, एस एन दुबे, उमेश सिंह चौहान, कौशल चंद्र चतुर्वेदी, केके यादव, राकेश कुमार चौरसिया, डा. जेके तिवारी, देवेंद्र सक्सेना, सुधीर मिश्र, रमाकांत पाठक, देवेश शास्त्री, राजेश मिश्रा, रवि कृष्ण तिवारी, डा. क्षितिज चतुर्वेदी, बीरेंद्र कुमार, आर्यन, अम्यंक दीक्षित का विशेष सहयोग रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी का आभार कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सरिता चतुर्वेदी ने जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close