पुलिस द्वारा छात्र–छात्राओं को सुरक्षा, जागरूकता एवं अनुशासन के प्रति किया गया प्रेरित

इन्तिजार अहमद खान
इटावा महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान* के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना इकदिल पुलिस द्वारा उच्च ग्राम वैश़ौली घाट में जाकर में एक विशेष बाल सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस टीम द्वारा विद्यालय के छात्र–छात्राओं को सुरक्षा जागरूकता, साइबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों एवं आपातकालीन हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही बच्चों को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों तथा जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं के विषय मे भी अवगत कराया गया, ताकि वे अपने परिवारों तक सही जानकारी पहुँचा सकें।
विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र–छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई, जिससे उनमें अनुशासन व शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहे।*



