पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूकसाइबर अपराध से बचाव एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

इन्तिजार अहमद खान
इटावा महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान* के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के पर्यवेक्षण में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा ग्राम जहानाबाद जनपद इटावा में जाकर छात्राओं के मध्य एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
_कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, बालिका अधिकार, तथा साइबर अपराध से बचाव के उपाय जैसे— ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट, ओटीपी फ्रॉड एवं साइबर बुलिंग आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।_
साथ ही उपस्थित छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) एवं 1098 (बाल सहायता) के उपयोग के संबंध में बताया गया।
मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्राओं को सतर्क रहकर जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या ऑनलाइन अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।



