Breaking News
प्रयागराज में इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई और बिना किसी बड़ी घटना के हमने पूरा महाकुंभ सम्पन्न कराया है-DGP प्रशांत कुमार

*महाकुंभ-2025 _*
*DGP प्रशांत कुमार का बयान-*
*आज महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है,*
हमारे साथियों ने बिना किसी शस्त्र के ,
व्यवहार से सबका मन जीता है,
पुलिस की पूरी क्षमता को यहां परखा गया,
सभी लोग इस पर खरे उतरे हैं_
*और बिना किसी बड़ी घटना के हमने पूरा महाकुंभ सम्पन्न कराया है,*
*महाकुंभ के दौरान 30 हज़ार से अधिक खोए पाए लोगों को हमने उनके परिवारों से मिलाया है !!*