फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने लिया विकराल रूप
आसिफ़ राजा
फर्रुखाबाद।फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर फैक्ट्री के अंदर चारों तरफ मचाई तबाही शमशाबाद शुक्रल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के निकट फैक्ट्री में लगी भीषण आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई है भयभीत ग्रामीणों ने अपने जानवरों को खुला छोड़ दिया चारों ओर अफरा तफ़री मची हुई है बताया जाता है कि करीब 6 माह पूर्व ग्राम सादिकपुर एवं शुक्ररुल्लाहपुर के बीच रेलवे के ओवर ब्रिज के करीब कुछ मीटर दूर यह फैक्ट्री लगाई गई है इसी फैक्ट्री में देर शाम आग लग जाने से भयंकर विस्फोट की आवाज़ सुनाई दे रही हैं घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर आग की लपटे दिखाई दे रहीं है पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है रेलवे के फ्लाओवर पर लोग खड़े होकर आग का तांडव देख रहे है भयंकर आग के कारण कायमगंज एवं फर्रुखाबाद सड़क को बंद कर दिया गया है वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी है बताया गया है कि यह फैक्ट्री रिफाइनरी के वायलर फटने से जोरदार धमाके हुए फैक्ट्री कायमगंज के किसी गुप्ता परिवार की बताई जा रही है फैक्ट्री में बाहरी कर्मचारी न होने के कारण स्थानीय लोगों को फैक्ट्री के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है अक्सर फैक्ट्री में वाहनों को आते जाते देखा जाता था।