Breaking News

महिला सुरक्षा विशेष दल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया जागरूक

फर्रुखाबाद नवाबगंज। महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम वीरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दल के सदस्यों ने विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने, महिला सुरक्षा से संबंधित अधिकारों एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 181, 112, 1098, 1076 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही बालिकाओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।

दल के सदस्यों ने छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में निडर होकर शिकायत दर्ज कराने तथा जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close