Breaking News

रिटायर्ड फौजी से 40 लाख की साइबर ठगी का खुलासा,25 लाख नकद और ऑडी कार सहित 2 शातिर ठग गिरफ्तार

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम टीम, फतेहगढ़ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एक रिटायर्ड फौजी से हुई ₹40 लाख की साइबर ठगी का खुलासा किया है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ₹25 लाख रुपये नकद, 6 मोबाइल (2 आईफोन और 4 एंड्रॉइड), 10 सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड और एक लग्जरी ऑडी कार (कीमत लगभग 40 लाख) बरामद हुई है।

पुलिस कार्रवाई और बरामदगी
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़, आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना साइबर क्राइम टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।साइबर अपराधियों की लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने ऑडी कार (UP16BV7877) से जा रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ और छानबीन के बाद, उनके पास से ₹25 लाख नकद, 6 मोबाइल, 10 सिम और 22 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।

ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे ‘जस्ट डायल’ के माध्यम से पेट्रोल पंप की फर्जी वेबसाइट बनाते थे। वे लोगों को ऑनलाइन पेट्रोल पंप लाइसेंस आवंटन का झांसा देकर, एडवांस और रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम किराये के बैंक खातों में डलवा लेते थे।

पहचान छुपाने का तरीका
ये ठग अपनी पहचान छुपाने के लिए ‘रेपिडो’ (Rapido) की पोर्टर सर्विस का उपयोग करते थे।इसके माध्यम से वे किराये के खातों की ‘किट’ (जिसमें चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड होते हैं) को इकट्ठा करते थे।इन खातों में पैसे डलवाने के तुरंत बाद, वे एटीएम से पहचान छुपाते हुए कैश निकलवा लेते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त.

1.जुनैद आलम जाबीर अंसारी निवासी बिलारी, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद
2. कादिर मोहम्मद शरीफ निवासी करुला अनवार नगर, थाना कठघर, जनपद मुरादाबाद

महत्वपूर्ण तथ्य
बरामदगी: 25 लाख नकद, 01 ऑडी कार, 06 मोबाइल, 10 सिम, 22 एटीएम कार्ड।

शिकायतकर्ता को राहत

इस मामले में, NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद, जांच के क्रम में लगभग 02 माह पूर्व 3 लाख रुपये वादी को वापस कराए जा चुके हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 04/2025 धारा 318(4) BNS & 66D IT ACT के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, उ0नि0 श्री सुबोध यादव, ASI सत्येन्द्र कमार, का• आलोक कुमार, का•अरविन्द यादव और का•कौटिल्य शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close