रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई कुख्यात अभियुक्त संजय कुशवाहा चोरी के मोबाइल व ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार

वाराणसी डेस्क
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में रेलवे स्टेशनों पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत जीआरपी वाराणसी को बड़ी सफलता मिली है। आपको बताते चलें कि थाना जीआरपी कैंट वाराणसी प्रभारी रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 आनन्द कुमार यादव मय हमराह पुलिस टीम एवं आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन वाराणसी के प्लेटफार्म संख्या 01 के पूर्वी छोर पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देख रोककर पूछताछ की जिसकी पहचान संजय कुमार कुशवाहा पुत्र हृदय नारायण कुशवाहा निवासी डेढ़गांवा, थाना रेवतीपुर, जिला गाजीपुर के रूप में हुई। पूछताछ में तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन (वीवो और मोटोरोला कंपनी के), एक पीली धातु की चेन, एक अंगूठी तथा ₹3200 नकद बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने लगभग छह महीने पहले वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से एक यात्री का बैग छीना था, जिसमें मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान था। नकद रुपये अपने खर्च में प्रयोग कर बाकी सामान औने-पौने दामों में बेच दिया था।अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोबाइल के IMEI नंबरों की जांच में यह मामला मु0अ0सं0 120/25 धारा 304(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 144/25 धारा 305(सी) बीएनएस से संबंधित पाया गया। बरामद चोरी का सामान व नकदी को सील कर कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध नियमित कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।बरामद किये गए कुल सामान मूल्य लगभग ₹2 लाख है।अभियुक्त संजय कुमार कुशवाहा पर इससे पहले भी विभिन्न जनपदों के जीआरपी थानों में चोरी, लूट व रिसीविंग से संबंधित 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें जीआरपी डीडीयू, चारबाग लखनऊ और वाराणसी के मुकदमे शामिल हैं गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जी आर पी रजोल नागर, उ0नि0 आनन्द कुमार यादव, हे0का0 रामपाल यादव, धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 प्रमोद राय, का0 वीरेन्द्र कुमार आरपीएफ,हे0का0 राजीव कुमार, का0 सतीश यादव सीआईबी, रेलवे पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर चोरी, अवैध तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



