रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर दबोचा; पिट्ठू बैग से 42 पाउच व्हिस्की जब्त जीआरपी कैंट की टीम ने प्लेटफॉर्म पर चलाया अभियान, बिहार निवासी युवक गिरफ्तार

वाराणसी डेस्क
वाराणसी। रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, बुधवार को जीआरपी कैंट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने प्लेटफार्म नंबर 01 से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 42 पाउच बरामद हुए। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹6300/- बताई जा रही है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. महोदय और पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा के निर्देशन में जीआरपी कैंट के प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।आपको बताते चलें कि बुधवार की दोपहर, उपनिरीक्षक राजबहादुर मय हमराह हेड कांस्टेबल राम सिंह, रुखसाद और कांस्टेबल सौरभ चौधरी समेत अन्य स्टाफ के साथ प्लेटफॉर्म 01 पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे।जब टीम पूर्वी छोर (काशी साइड) पर पहुंची, तो एक बेंच पर बैठा युवक पुलिस को देखते ही घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मियों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उगला सच
पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रीतम कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष), पुत्र उमेश महतो, निवासी तराढ़, थाना नोखा, रोहतास (बिहार) बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसके पिट्ठू बैग में अवैध अंग्रेजी शराब है, जिसके डर से वह भाग रहा था।पुलिस ने जब उसके काले रंग के बैग की तलाशी ली, तो उसमें मैकडॉवेल व्हिस्की के 180 ML के कुल 42 प्लास्टिक पाउच मिले।आरोपी के इस कृत्य पर उसके खिलाफ जीआरपी कैण्ट वाराणसी थाने में मु0अ0सं0 334/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में,प्रभारी रजोल नागर,उ0नि0 राजबहादुर,हेड कांस्टेबल राम सिंह,हेड कांस्टेबल रुखसाद,कांस्टेबल सौरभ चौधरी,ASI राकेश सिंह CIB/BSB,का0 वीरेंद्र कुमार Rpf/BSB शामिल रहे।



