Breaking News

वाराणसी: सिगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — टप्पेबाजी के दो शातिर बदमाश पकड़े गए, एक घायल

शुक्रवार देर रात वाराणसी की सिगरा पुलिस ने लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मुठभेड़ में दो टप्पेबाज बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आसिफ को पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी जीशान भागने के प्रयास में दौड़ाकर पकड़ा गया। दोनों के पास से देशी असलहा, कारतूस, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश लंबे समय से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में जहरखुरानी और टप्पेबाजी की वारदातों में सक्रिय थे। ये ऑटो में बैठकर यात्रियों, खासकर महिलाओं और पर्यटकों को निशाना बनाते थे।
हाल ही में दोनों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला यात्री को ऑटो में बैठाया था और रास्ते में गहने चोरी कर लिए। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान की

शुक्रवार रात सूचना मिली कि बदमाश सनबीम लहरतारा से सिगरा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने रोडवेज चौकी और सिगरा थाने की संयुक्त टीम के साथ घेराबंदी की। रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आसिफ घायल हुआ और जीशान को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा आरोपी थाने में पूछताछ के लिए भेजा गया।

पूर्व की घटनाएं और कार्रवाई:

दोनों आरोपी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और सिगरा थाने में पहले से गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों में वांछित थे।
पिछले कुछ महीनों में वाराणसी पुलिस ने टप्पेबाजी, पॉकेटमारी और जहरखुरानी गैंगों पर कई कार्रवाइयाँ की हैं।

सितंबर 2025: कैंट स्टेशन क्षेत्र में पर्यटक से लूट करने वाले दो जहरखुरान गिरफ्तार।

अगस्त 2025: सिगरा में पॉकेटमार गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए थे।

जुलाई 2025: कैंट क्षेत्र में नशे की दवा देकर लूटने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए थे।

पुलिस की प्रतिक्रिया:

एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जहरखुरानी और टप्पेबाजी गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता है और इससे ऐसे अपराधों पर काफी हद तक रोक लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close