विश्वप्रकाश चतुर्वेदी को सौंपी गई अध्यक्ष की कमान आसिफ़ राजा को दिया गया महामंत्री का कार्य भार

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद शमसाबाद। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की सालाना बैठक शहनाई गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गौड़ की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र अवस्थी इंदु ने सर्वसम्मति से शमसाबाद ब्लाक अध्यक्ष पद की कमान को विश्वप्रकाश चतुर्वेदी, महामंत्री पद पर आसिफ राजा, कोषाध्यक्ष फैजान अंसारी , उपाध्यक्ष नवनीत सैनी, ज्ञान चंद्र राजपूत, सचिव सुनील कुमार वहीं अनिल अवस्थी को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पूरी कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव संजय शर्मा, ताहिर खां उर्फ बज्जू,जिला महामंत्री इरशाद अली, अनिल प्रजापति, विनय सक्सेना, महेश वर्मा, दीपक तिवारी,अशोक शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे। नव मनोनीत अध्यक्ष विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी पत्रकार का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकारों के लिए एक कोष भी बनाया जाएगा जिससे आवश्यकता पड़ने पर पत्रकार साथी को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

