शानोशौकत से निकला हजरत कासिम की याद में मेंहदी का जुलूस


इन्तिजार अहमद खान
इटावा, कटरा सहाब खां स्थित दरगाह हजरत सैयद अबुल हसन शाह वारसी से हजरत कासिम की याद में मेहदी का जुलूस परम्परागत तरीके से शानोशौकत के साथ निकला जिसे SDM विक्रम सिंह राघव SHO कोतवाली यशवंत सिंह थाना सिविल लाइन विक्रम सिंह व मेंहदी जुलूस के आयोजक हसनैन वारसी उर्फ हनी वारसी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मेंहदी का नतृत्व गुजरात से आये बाबा महबूब शाह वारसी ने किया। मेंहदी का जुलूस दरगाह वारसी से परम्परागत तरीके से उठा कटरा शहाब खां में साजिद वारसी सहित कई लोगों ने मेंहदी के जुलूस का इस्तकबाल किया जुलूस में अलम, चौकी, मेंहदी और बैंड शामिल थे। बैडों पर शहीदाने कर्बला के मरसियों सहित इस्लाम जिंदा रहता है कर्बला के बाद, अली का दामन नहीं छोड़ेंगे, हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद की धुनें बज रही थी। मेंहदी की हजारों लोगों ने जियारत कर मन्नतें मांगी। जुलूस मोहल्ला शाहकमर, उर्दू मोहल्ला, नौरंगाबाद चौराहा, पुल कहारन, तिकोनिया, कोतवाली चौराहा, पचराहा, राजागंज, तहसील चौराहा, सैदवाड़ा, साबितगंज, नया शहर, रामगंज चौराहा होकर दरगाह वारसी पर समाप्त हुआ। यहां पर आये सभी लोगों को लंगर तकसीम किया गया सबसे खास बात यह रही कि प्रशासन के निर्देशानुसार मेंहदी का जुलूस अपने निर्धारित समय पर समाप्त हो गया। मेंहदी के जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मेंहदी के जुलूस में मुमताज चौधरी, राहत अकील, हाजी दानिश वारसी, तहसीन इलाही वारसी, जावेद हसन वारसी, हाजी शहजाद वारसी एडवोकेट, रईसद्दीन वारसी, हयातउल्लाह वारसी, जलील वारसी, फरीद वारसी, गफ्फार वारसी, अनवर वारसी,डॉक्टर अयाज अली, वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमुरी, इंतिजार अहमद शावेज नकवी, हाजी अजीम वारसी, नदीम वारसी सहित तमाम लोग शामिल थे।