Breaking News

7 से 19 नवम्बर तक हिन्दू हॉस्टल ग्राउंड में होगा 8 कुण्डीय मृत्युञ्जय माँ पीताम्बरा महायज्ञ

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।हिन्दू हॉस्टल ग्राउंड रामलीला रोड पर 7 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 तक 1108 कुण्डीय मृत्युञ्जय माँ पीताम्बरा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है,जिसका मुख्य संयोजन पूज्य स्वामी रामदास जी महाराज के निर्देशन में हो रहा है।आयोजन समिति के अनुसार यह महायज्ञ राष्ट्र के आध्यात्मिक उत्थान,पर्यावरण संतुलन,समाज में एकता और सद्भाव तथा भारतीय संस्कृति के पुनः जागरण का प्रतीक होगा। प्रत्येक परिवार से पति-पत्नी संयुक्त रूप से आहुति देंगे, जिससे गृहस्थ जीवन में शांति, समृद्धि और सौहार्द की भावना उत्पन्न होगी।
पूज्य स्वामी रामदास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ केवल अग्नि में आहुति देना नहीं बल्कि आत्मा को शुद्ध करने का माध्यम है।जब व्यक्ति अपना श्रम,समय और श्रद्धा इस कार्य में अर्पित करता है तब देवता स्वयं उत्तरकर यज्ञ को पूर्ण करते हैं।इस महायज्ञ में माँ पीताम्बरा मुख्य देवी स्वरूप में विराजमान रहेंगी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 1108 कुण्डीय यज्ञ,उपनयन संस्कार,प्रायश्चित कर्म,नांदीमुख श्राद्ध और मातृशक्ति कलश यात्रा शामिल हैं।
महायज्ञ हिन्दू हॉस्टल ग्राउंड रामलीला रोड इटावा में 7 नवम्बर से 19 नवम्बर 2025 तक चलेगा।आयोजन समिति ने इटावा वासियों एवं देशभर के श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर राष्ट्र कल्याण की इस महान आहुति में भाग लेने की अपील की है।
इस अवसर पर पंकज तिवारी, जनमेजय सिंह,जितेन्द्र दुबे,मयंक बिधौलिया,नमिता तिवारी व सभासद पूनम पांडे सहित कई साधु संत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close