Breaking News

77वें सीए डे पर इटावा में हुआ सेमीनार



*सीए एसोसिएशन का भी हुआ गठन*
इन्तिजार अहमद खान
*इटावा। देश की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक महत्व रखने और योगदान देने वाले चार्टर्ड एकाउन्टैंस अपने ज्ञान वर्धन एवं दायित्वों के निर्वहन में सजग रहें, इस उद्देश्य को लेकर सीए इंस्टीट्यूट के 77वें स्थापना दिवस पर इटावा स्टडी सर्किल एवं फिरोजाबाद स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होटल सागर ग्रांड में किया गया।*
*इस अवसर पर इटावा सीए एसोसिएशन का गठन भी हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एव माँ सरस्वती की वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ।*
*सेमिनार के प्रथम सत्र में नोएडा से आए हुए सीनियर सीए गोपाल जी अग्रवाल ने एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स की महत्ता पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि इन स्टैंडर्ड्स का पालन किया जाना प्रत्येक सीए के लिए अति आवश्यक है।*
*सेमिनार के दूसरे सत्र में आगरा से आए वरिष्ठ सीए आलोक फ़रसैया ने जीएसटी के अंतर्गत निरीक्षण एंव सर्च और उसके प्रयोगात्मक पहलुओं की बारीकियों पर अपना अनुभव साझा किया और निरीक्षण एवं सर्च के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की।*
*सेमिनार में टेली की तरफ से अत्रि दीक्षित व उनकी टीम के द्वारा टेली के द्वारा अकाउंटिंग की सुगमताओं के बारे में जानकारी दी गई।अपर्णा मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।*
*सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ सीए संजीव अग्रवाल एवं सह संयोजक सीए प्रमोद कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम का संचालन सीए मुकुल जैन ने किया।इस अवसर पर इटावा मैनपुरी आगरा व फ़िरोजाबाद के कई सम्मानित सीए मौजूद रहे।*
*कार्यक्रम के दौरान सीए एसोसिएशन इटावा का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष सीए मयंक मित्तल,उपाध्यक्ष सीए मोहित टंडन,सचिव सीए मुकुल जैन,संयुक्त सचिव सीए शरद अग्रवाल,महासचिव रोहित जैन,कोषाध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्य श्यामकुमार शर्मा को बनाया गया।वरिष्ठ सीए संजीव अग्रवाल एवं प्रमोद कुमार गुप्ता जी को संरक्षक चुना गया।*
*इस अवसर पर सीए राकेश गोयल,सीए संदीप अग्रवाल, सीए प्रवीण गर्ग,सीए राजीव चतुर्वेदी,सीए राजीव अग्रवाल, सीए राजीव शाह,सीए अजय गोयल,सीए आलोक अग्रवाल मनीष कुमार,सिद्धार्थ सक्सेना कन्हैया अग्रवाल,गोपालजी अग्रवाल,आकाश द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह एडवोकेट अवनीश कुमार इत्यादि ने अपने विचार रखे एवं सीए दिवस की शुभकामनाएं दीं।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close