ऑल इण्डिया उलेमा व माशाईख बोर्ड यूनिट इटावा ने कराया लंगर

इन्तिजार अहमद खान
इटावा. नियर शास्त्री चौराहा स्टेशन रोड नारायण धाम में ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड यूनिट इटावा ने कराया लंगर.
ऑल इण्डिया उलेमा व माशाईख बोर्ड यूनिट इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने बताया कि हमारी तंजीम लगातार पांच सालों से इमाम हुसैन कि यादगार में लंगर करवाती चली आ रही है और आगे भी करवाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी ऑल इण्डिया उलेमा व माशाईख बोर्ड यूनिट इटावा जिन गरीब लड़कियों का रिश्ता हो गया और उनका परिवार शादी करने में सामर्थ्य नहीं है उन लड़कियों का निकाह भी हमारी टीम करवाती है,
और हर वर्ष निशुल्क आँखों का केम्प लगवाती है जिनमें गरीब लोगों के लिए आँखों का चश्मा, दवा, जाँच और निशुल्क आँखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाती हैं.
इसके आलावा हमारी तंजीम लावारिश लाशों का दफीना भी उनके धर्म,और जाति के अनुसार करती है.
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे सपा नेता फरहान शकील,इटावा शायर रौनक अशरफी, वरिष्ठ पत्रकार अरशद जमाल, इमरान खान,हाजी आफ़ताब रियाज़ अब्बाशी,शेख नबाव, असलम खान, मुमताज़ अशरफी, समीर भाई, ज़हीर आरा मशीन, महफूज भाई, हाजी अज़ीम,अब्दुल मन्नान,हमीद फ्लेक्सी, अकरम बारिशी, तहसीन बारिसी, अज़हर फरीदी,हाफ़िज़ कैफ, हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती, मेहंदी हसन, जाबेद मामू, अक़ील अहमद, शेख जुबैर, आदि एवं हाजी शेख शकील अहमद एवं उनकी टीम व परिवार के लोंगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.