Breaking News

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में धर्मार्थ सेवा शाखा ने स्कूल में बच्चों को बांटी पाठ्य एवं खाद्य सामग्री


इन्तिजार अहमद खान
*इटावा। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा इटावा द्वारा परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को आगरा हाइवे पर ग्राम विचारपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में 143  स्कूली बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई, साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का शाखा की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान भी किया गया।*
*कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्पण के बाद वंदे मातरम् गीत से हुआ। शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र कुमार दीक्षित ने परिषद के परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1962 में भारत चीन युद्ध के बाद हताहत और घायल हुए भारतीय सैनिकों की मदद के लिए डा. सूरज प्रकाशजी ने 10 जुलाई को भारत विकास परिषद की स्थापना की जिसमें दिल्ली के महापौर श्री हंसराज जी को अध्यक्ष बनाया और इसमें समाज के समर्थ एवं सक्षम लोगों को जोड़कर राष्ट्र और समाज के कमजोर जरूरतमंद लोगों की सेवा के विभिन्न प्रकल्प शुरू किए और आज विस्तार पाते हुए परिषद की देश में 1930 शाखाएं सेवा के कार्य में लगी हुई हैं।*
*शाखा के अध्यक्ष श्री हरिदत्त दीक्षित ने भी परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए स्कूल में बांटी गई पाठ्य एवं खाद्य सामग्री, जिसमें कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर और बिस्किट, टॉफियां आदि के बारे में अवगत कराया। पंचाल प्रांत के संरक्षक डॉ. विद्याकांत तिवारी ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें जीवन में”राष्ट्र प्रथम” के विचार को सबसे ऊपर रखने की प्रेरणा दी। संचालन आचार्य महेश चंद्र तिवारी ने किया। परिषद की तरफ से आभार डा. जेके तिवारी ने तथा विद्यालय की ओर से आभार प्रधान अध्यापिका शकीला बानो ने जताया।*
*इस अवसर पर शाखा के सचिव महेश कुमार बाथम, कोषाध्यक्ष सीबी मिश्रा, महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी, घनश्याम तिवारी, राजेश मिश्रा, अवधेश सविता, अलख और शुभांग के अलावा विद्यालय शिक्षकों एवं स्टाफ में डा. पीयूष दीक्षित, सीमा शुक्ला, बेबी नसरीन, सोनी कुमारी, रश्मि द्विवेदी, सरिता, योगेंद्र सिंह, सत्यवीर, संतोषी तिवारी आदि उपस्थित रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close