Breaking News

सीबीएसई जोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 (पूर्वी ज़ोन) का रंगारंग आगाज़ हुआ


इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।सीबीएसई जोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को एमनीव विजन स्कूल,इटावा के भव्य प्रांगण में हुआ।यह पहली बार है जब इटावा को इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप की मेज़बानी का अवसर मिला है।पाँच दिवसीय इस आयोजन में झारखंड,बिहार एवं उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद क्षेत्र से सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।*
*इस आयोजन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक, इटावा) द्वारा किया गया।उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।उद्घाटन के साथ ही प्रथम जूडो मुकाबले की शुरुआत भी उनके द्वारा की गई।*
*एमनीव समूह के अध्यक्ष अतिवीर सिंह यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन एमनीव विजन स्कूल के लिए गर्व का विषय है,और उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी प्रतियोगिता निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना, प्रेम एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।*
*विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे डॉ.राजेश कुमार (बेसिक शिक्षा अधिकारी,इटावा) जिन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को उजागर करती हैं और उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होती हैं।इसके अतिरिक्त उपस्थित अतिथियों में रहे प्रेमपाल सिंह (प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान),डॉ.महेन्द्र सिंह (प्राचार्य, के.के.डिग्री कॉलेज), दीपक सक्सेना (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज),अमित मिश्रा (अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन एवं वरिष्ठ सलाहकार,एमनीव समूह) एवं सहोदया समूह के पदाधिकारियों में फादर शिजू जॉर्ज (अध्यक्ष,प्राचार्य सेंटमैरी इंटर कालेज),डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा (उपाध्यक्ष,प्राचार्य नारायणा कॉलेज) और मनोज एम एस (सचिव,प्राचार्य डिवाइन लाइट स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।अन्य प्रमुख प्रधानाचार्यगण में श्रीमती भावना सिंह (दिल्ली पब्लिक स्कूल),अभिषेक सक्सेना (पुलिस मॉडर्न स्कूल),मनोज कुमार (किड्स वैली स्कूल) और अनूप मिश्रा (थियोसोफिकल इंटर कॉलेज) मौजूद रहे।*
*आज के दिन की प्रतियोगिताएं विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं,जिनमें अंडर-11 बालक वर्ग (35 किलोग्राम से कम भार वर्ग), अंडर-14 बालक वर्ग (45 से 50 किलोग्राम) तथा अंडर-14 बालिका वर्ग (23 से 32 किलोग्राम) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इन सभी मुकाबलों का संचालन निर्णायकों आकाश यादव, विक्रम सैनी,श्रेयांश यादव, पुष्कर,ईशा,दिनेश कुमार (गाज़ियाबाद),अजय कुशवाहा (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर) तथा कानपुर से आए निर्णायकों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के परिणामों में उल्लेखनीय विजेताओं में शामिल रहे: अंडर-14 बालिका वर्ग (32 किलोग्राम) में तसीमा अज़का (GGSPS) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया; अंडर-14 बालिका वर्ग (27 किलोग्राम) में प्राची राव (रेडियंट सेंट्रल अकादमी) विजेता रहीं तथा अंडर-14 बालिका वर्ग (23 किलोग्राम) में नायरा (धनबाद पब्लिक स्कूल) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 बालिका वर्ग (35 किलोग्राम) में सिमरन पांडे (ग्रिज़ली विद्यालय),अंडर-11 बालक वर्ग (+40 किलोग्राम) में मोहम्मद कुनैन कमर (GGSPS) और अंडर-11 बालिका वर्ग (25 किलोग्राम) में सौम्या साहू (रेडियंट सेंट्रल अकादमी) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।*
*सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक अभिषेक चौधरी तथा सीबीएसई सूचना तकनीक प्रतिनिधि अकीफ़ जावेद खान (राँची,झारखंड) की गरिमामयी उपस्थिति रही।विद्यालय के खेल सहयोगी के रूप में हिमांशु यादव (इटावा ताइक्वांडो संघ) तथा विद्यालय के प्रशिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत अनुशासित एवं प्रभावशाली रूप में किया गया,जिसने समारोह को जीवंतता प्रदान की।*
*विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. विकास यादव ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि एमनीव संस्थान छात्रों को सदैव शिक्षा के साथ-साथ खेल,विज्ञान आदि के क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता दिलाने को प्रतिबद्ध है।विद्यालय के डायरेक्टर सलिल यादव इस भव्य समारोह में उपस्थित रहे और इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।प्रशासनिक एवं शैक्षणिक नेतृत्व से भी सशक्त उपस्थिति रही,जिनमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव,लेखा विभाग प्रमुख अरिफ़ खान, एवं शैक्षणिक कार्यक्रम प्रभारी विनयशील पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।*
*अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने सभी विशिष्ट अतिथियों,आयोजकों,खिलाडियों निर्णायकों,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि यह आयोजन एमनीव विजन स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है,और सभी की सामूहिक सहभागिता से यह सफलता प्राप्त हो सकी है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले पाँच दिन प्रतियोगिता की उत्कृष्टता,अनुशासन और खेल भावना के प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close