Breaking News
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा को लेकर जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त सघन चेकिंग

वाराणसी डेस्क
वाराणसी। छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु को थाना जीआरपी कैंट के निरीक्षक द्वारा आरपीएफ निरीक्षक के साथ हमराही जीआरपी एवं आरपीएफ फोर्स की संयुक्त टीम बनाकर रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी के विभिन्न हिस्सों पार्सल घर, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण हाल, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म तथा ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। पूरी कार्रवाई के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा। यात्रियों को ट्रेनों में सुगमता एवं सुरक्षा के साथ बैठाकर उनके गंतव्य स्थानों की ओर रवाना किया गया।
थाना जीआरपी कैंट वाराणसी की ओर से यह अभियान आगामी पर्वों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।



