Breaking News

एनसीसी कैडेट्स ने सीखे आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास के गुर


इन्तिजार अहमद खान
*इटावा। 4 यूपी बटालियन एनसीसी इटावा के तत्वावधान में एमनीव विज़न स्कूल में चल रहे एडवांस्ड लीडरशिप कैंप के मंगलवार के सत्र में कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास और चयन प्रक्रिया पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।*
*कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल कावेश,एसएसबी मेंटर (पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग),सेंचुरियन डिफेन्स एकेडमी तथा अदित्य दुबे, एकेडमिक डायरेक्टर, सेंचुरियन डिफेन्स एकेडमी ने कैडेट्स को फौज की चयन प्रक्रिया,पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स,स्टेज फियर रिमूवल,हिचकिचाहट से मुक्ति तथा कॉन्टेंट डेवलपमेंट पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।*
*सेशन के दौरान कैडेट्स के साथ मानसिक क्षमता, आत्मविश्वास और प्रेरणा पर चर्चा की गई।कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स को टेरीटोरियल चैलेंजेज़ को स्वीकार करने और स्वयं को प्रमाणित करने के गुण सिखाए।उन्होंने कहा कि “फौज केवल करियर नहीं,एक जीवनशैली है जो अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है।”*
*सत्र ने कैडेट्स में जोश और आत्मविश्वास का संचार किया।कैडेट्स ने इंटरएक्टिव सेशन के दौरान प्रश्नोत्तर कर अपनी जिज्ञासाएँ दूर कीं।*
*कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मेजर कपिल देव,सेना मेडल, सूबेदार आनंद भंडारी,सूबेदार जीत राम,सीएचएम विजयंत सिंह चौहान,हवलदार ठाकुर श्रेष्ठा तथा सीटीओ सौरव कुमार उपस्थित रहे।*
*अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने समस्त एनसीसी टीम और बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसे प्रशिक्षण सत्र युवा कैडेट्स के व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को नई दिशा प्रदान करते हैं।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close