ट्राईसाईकिल से समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं दिव्यांगजन-अदिति सिंह पटेल

दिव्यांगजनों को वितरण हुआ निशुल्क ट्राइसाइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरण
अखलाक अहमद 
राजातालाब।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह- प्रशिक्षण केंद्र हरसोस में प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणासी द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राई साइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल,रामआसरे पाल राम विलास पटेल, अरबिंद सिंह और रमेश सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ भंटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के उपरांत करने के उपरांत सभी वृद्ध जनों तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरण किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह ने अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि इस दौरान ट्राइसाइकिल 40,व्हील चेयर 80,कान की मशीन 20,आई0डी0कीट 10, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 19,व्हील चेयर 50,छड़ी 40,वाकर 38,बैसाखी 59 आदि सहायक उपकरण कुल लगभग 350 दिव्यांगजन को दिया गया है।विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह ने दिव्यांगजनों के हित में सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहाकि ट्राई साइकिल से दिव्यांगजन समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रावती एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक अरबिंद सिंह,अंशु पाल अमित कुमार पटेल,सोनी झा, बिट्टू यादव,किशोरी सेठ,सहित सभी दिव्यांगजनों के परिजन उपस्थित रहे।
 
				

