Breaking News

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा इटावा के तत्वावधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पक्का तालाब पर धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा इटावा के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार वर्मा ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो० ( डा०) शैलेन्द्र शर्मा, प्राचार्य, चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज हैंवरा रहे जिन्होंने अपने ओजस्वी वाणी से सरदार पटेल के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अति विशिष्ट अतिथि श्री अभय वर्मा सीओ (प्रशिक्षण) सदर एवं विशिष्ट अतिथि श्री यशवंत सिंह शहर कोतवाल इटावा रहे, आपने भी सरदार पटेल के जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इंदौर से पधारे श्री श्याम कुमार गौर ने सरदार पटेल के कृतित्व पर कविता के माध्यम से जानकारी दी। अमावता औरैया से पधारे वक्ता श्री रामेश्वर महाराजा (प्रवक्ता) ने भी सरदार पटेल के जीवन पर बहुत सुंदर जानकारी से अवगत कराया। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा की अध्यापिका श्रीमती प्रीति वर्मा ने पिछले एक सप्ताह से बच्चों को प्रशिक्षित कर रही थी उन बच्चों द्वारा एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता की थीम पर शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। बच्चों एवं प्रशिक्षिका को साईं मंदिर न्यास कचौरा रोड द्वारा पुरस्कृत किया गया। कु० अनिका पटेल एवं कु० अवंतिका उमराव ने भी स्पीच के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। डा० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल (एस) ने सरदार पटेल पर विस्तार से वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के संचालक श्री योगेश वर्मा (प्रवक्ता) के के इंटर कॉलेज द्वारा बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक ढंग से संचालन करते हुए संपूर्ण आयोजन में शमा बांध दी। संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी इं० सुधांशु वर्मा (योगाचार्य) आजीवन सदस्य द्वारा की गई कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पटका पहनाकर,वैज लगाकर एवं पुष्प भेंटकर किया गया। श्री श्रीकृष्ण वर्मा  वरिष्ठ नाटक कलाकार श्री जगदीश विजय नाटक क्लब पुरबिया टोला ने विशेष आमंत्रित अतिथि डा० स्नेहलता उमराव, प्रधानाचार्य प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल जसवन्तनगर का सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम में डा० आशीष त्रिपाठी (सर्प मित्र) डा० के के सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डा० भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी कालेज इटावा, श्री विपिन गंगवार सहायक प्रबंधक आईडीबीआई बैंक इटावा, डा० गोविंद सिंह हैड आफ डिपार्टमेंट (आर्थो) उ० प्र० मेडीकल यूनिवर्सिटी सैफई, सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक डा० सुयश कुमार सचान एंव श्री देवराज पटेल ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित नागरिक गणों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर समिति ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु निशुल्क व्यवस्था की तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा इटावा इकाई बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर समिति का आभार व्यक्त करती है और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति से अपेक्षा करती है कि भविष्य में ऐसे अन्य आयोजन के लिए भी इसी तरह सहयोग प्रदान करेंगे। मंच सज्जा एवं टेंट की संपूर्ण व्यवस्था श्री सोमनाथ टेंट हाउस के मालिक श्री सचिन वर्मा आजीवन सदस्य महासभा द्वारा निशुल्क की गई। श्री सचिन वर्मा का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सरदार पटेल के चित्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया‌। अध्यक्ष जी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं आम नागरिकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर आयोजन समाप्त की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close