कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी फर्रूखाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ ने आज थाना कमालगंज क्षेत्रान्तर्गत श्रृंगीरामपुर घाट पर लगने वाले मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थलों, स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
दोनों अधिकारियों ने यह भी कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता और शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
				


