सत्यमेव जयते के पदयात्रियों का इकदिल में जोरदार स्वागत किया गया

इन्तिजार अहमद खान
इकदिल, सत्य प्रतिज्ञ कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के संगठन सत्यमेव जयते के अध्यक्ष वाणिज्य कर विभाग वाराणसी से सेवानिवृत्त उपायुक्त श्यामधर तिवारी के नेतृत्व में यात्रा शुरू की गयी है l आर्यावर्ते सत्यमेव जयते के पदयात्रियों का इकदिल में नेशनल हाइवे पर जोरदार स्वागत किया गया l स्वागत करने वालों में समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट, विवेक गुप्ता, कृष्ण आधुनिक, अनुराग राजपूत, पवन पाराशर, राज कुमार गुप्ता, बृजनंदन तिवारी, यश तिवारी आदि शामिल हैं l सत्यमेव जयते के संस्थापक सदस्य एवं प्रवक्ता देवेश शास्त्री ने बताया कि 2 अक्टबूर गांधी जयंती पर वाराणसी के राजघाट से सत्यमेव जयते के पदाधिकारियों ने यात्रा प्रारम्भ की थी जो 26 नवम्बर को राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर समाप्त होगी।



