पुलिस द्वारा नुक्कड सभा आयोजित कर महिलाओ बालिकाओं को किया गया जागरुक

साइबर अपराधों से बचाव के बताये तरीके
इन्तिजार अहमद खान
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सहसों की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सिंडौैस में महिलाओं, बालिकाओं एवं ग्रामीण नागरिकों के मध्य साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में टीम द्वारा उपस्थित लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया स्कैम, डीपफेक वीडियो, OTP/QR कोड ठगी आदि से बचाव के उपाय बताए गए तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर तत्काल रिपोर्ट करने की अपील की गई
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलम्बन एवं स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया गया तथा बताया कि महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों एवं कमजोर वर्गों को त्वरित सहायता एवं सशक्तिकरण प्रदान करना है।
अंत में पुलिस टीम द्वारा उपस्थित जनों को कानून का सम्मान करने, महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा में सहयोग देने तथा साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई गई।



