Breaking News

पर्यावरण संरक्षण को CRPF का संकल्प: 95 बटालियन मुख्यालय में वृहद पौधारोपण

अखलाक अहमद

वाराणसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 95 बटालियन ने गुरुवार को पहाड़िया मंडी स्थित अपने मुख्यालय में ‘गंगा हरितिमा अभियान’ के ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पहल बटालियन के कमांडेंट श्री राजेश्वर बालापुरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जवानों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा संकल्प लिया।

माता-पिता के नाम पर लगाए पौधे, संरक्षण की शपथ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने CRPF के अधिकारियों और जवानों को एक अनूठी पहल से जोड़ा, जिसके तहत सभी ने अपने माता-पिता के नाम पर इनडोर और आउटडोर की अच्छी प्रजातियों के पौधे गमलों में लगाए। सिंह ने सभी को इन पौधों को परिसर में तब तक संरक्षित करने की शपथ दिलाई, जब तक ये पेड़ का रूप न ले लें।

‘परिवार की तरह करें पौधों की देखभाल’: कमांडेंट
कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “जिस प्रकार से आप अपने परिवार की देखरेख करते हैं, उसी प्रकार लगे हुए सभी पौधों की देखभाल आप करेंगे।”

उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि एक भी पौधा सूखना नहीं चाहिए, और यदि किसी कारणवश कोई पौधा सूख जाता है, तो उसकी जगह पर तत्काल दूसरा पौधा लगाना अनिवार्य है। कमांडेंट ने इस बात पर जोर दिया कि यह पौधारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है।

50 से अधिक जवानों ने लिया भाग
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह और आलोक कुमार, निरीक्षक प्रिंस सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह समेत वाहिनी के 50 से अधिक जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सृजन सामाजिक विकास न्यास के उपाध्यक्ष मदन राम चौरसिया जी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

CRPF की 95 बटालियन द्वारा उठाया गया यह कदम अन्य सुरक्षा बलों और संस्थानों के लिए भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणा बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close