अब आधार कार्ड की तरह होगा यूनिक हेल्थ कार्ड, जानें क्या होगा फायदा
PM 27 सितंबर को लॉन्च करेंगे नेशनल हेल्थ मिशन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को लॉन्च करने की घोषणा करेंगी. पीएम-डीएचएम का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत में हेल्थ सर्विसेज में प्रभावशीलता और पारदर्शिता में सुधार लाना है.अब आधार कार्ड की तरह ही हर किसी का हेल्थ कार्ड होगा. जैसे यूनिक आधार कार्ड है, वैसे ही यूनिक हेल्थ कार्ड होगा. आधार कार्ड में जिस तरह नाम, पता और उम्र जैसी आपकी पर्सनल जानकारी होती है, उसी तरह यूनिक हेल्थ कार्ड में आपसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी होगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रव्यापी रोल आउट का ऐलान करेंगे. जिसके तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जाएगी, उसमें व्यक्ति के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे।