Breaking News

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का देहात पुलिस ने किया फर्दाफाश

अवैध हथियार तस्कर बन बैठे अवैध हथियार विक्रेता

सात देशी कट्टे व तीन पिस्टल 32 बोर की, तीन जिंदा राउण्ड 315 बोर के 6 राउण्ड सहित पल्सर बाइक सहित धर दबोचे

प्रमोद भदौरिया

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की तस्करी कर अपराध को बढ़ावा देने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूप में पत्रकारवार्ता आयोजित कर बताया कि देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव के द्वारा 25 सितम्बर को आईटीआई तिराहे पर रूटीन चैकिंग की जा रही थी तभी उसी दौरान अपनी बाइक से जा रहे ऋषभ भदौरिया पुत्र राजेश सिंह भदौरिया उम्र 20 वर्ष निवासी गाँधी नगर नयागाँव को देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया, तभी पुलिस ने उक्त आरोपी से अपने अंदाज में पूछताछ की तो उसने दो अपने सहयोगियों के नाम अपने इस कारोबार में शामिल होना बताये, तभी पुलिस ने विगत दिनांक 27 सितम्बर को आरोपी आकाश उर्फ जग्गू कुशवाह तथा राकेश उर्फ कालिया जाटव को आईटीआई तिराहे पॉइन्ट से पाँच देशी कट्टे व तीन देशी पिस्टल व छह जिंदा राउण्ड के साथ धर दबोचा। आरोपी आकाश को पूर्व में देहात पुलिस ने ही 12 बोर की बन्दूक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो कि उसने उक्त बन्दूक उत्तरप्रदेश के खूँखार अपराधी विकास दुवे की गैंक से खरीदा था, उसी कड़ी में विगत दिनांक 28 सितम्बर को अन्य आरोपी अरूण जाटव को भी एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस सभी आरोपियों की पीआर न्यायालय से माँगेंगी ताकि अभी तक इन आरोपियों ने कहाँ कहाँ अवैध हथियारों का विक्रय किया है। प्रमोद भदौरिया

खण्डवा, खरगौन तथा कानपुर व अलीगढ़ से हथियार लाकर कम दामों में बेचने का कारोबार में व्यस्त थे तस्कर

पकड़े गये सभी अवैध हथियार तस्कर खण्डवा, खरगौन उत्तरप्रदेश के कानपुर व अलीगढ़ से अवैध हथियारों को बस व निजी वाहनों से लाकर कम दामों में बेचने का कारोबार काफी दिनों से कर रहे थे, जिसका मूबमेंट पुलिस को लगातार मिल रहा था, परन्तु सटीक सूचना न मिलने से हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बच रहे थे, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना से सभी अवैध हथियार तस्कर हथियारों के साथ धर दबोचे गये। प्रमोद भदौरिया

तस्करों से पकड़े गये अवैध हथियार

पकड़े गये सभी अवैध तस्करों से पुलिस ने फिलहाल देशी 7 कट्टे व तीन देशी पिस्टल, 32 बोर के तीन राउण्ड तथा 315 बोर के 06 राउण्ड व एक पल्सर बाइक बरामद की गई है।

अवैध हथियार तस्करों का खुलासा करने में इन पुलिस अधिकारियों की रही भूमिका

अवैध हथियारों का विक्रय करने में माहिर तस्करों को पकडऩे में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र गुर्जर, नरेन्द्र कुशवाह, हरवीर कुशवाह, मृगेन्द्र सिंह, गुरूदास सोही, संदीप राजावत, सुभाष राजावत, दीपक जादौन, अभिनेन्द्र सिकरवार एवं आरक्षक अभिषेक गुप्ता की विशेष भूमिका रही। प्रमोद भदौरिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close