Breaking News
इटावा एवं औरैया के पूर्व सैनिकों में दौड़ी खुशी की लहर पूर्व सैनिक आगरा , कानपुर की जगह दिव्यांसी हॉस्पिटल में करायेंगे इलाज
इन्तिजार अहमद खान
इटावा डॉ० हरीशंकर पटेल वरिष्ठ समाज सेवी एवं जिला अध्यक्ष केके त्रिपाठी राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गणों के अथक प्रयास से पूर्व सैनिकों को स्वास्थ सम्बन्धी बीमारी या परेशानी होने पर सभी प्रकार के इलाज के लिए जनपद आगरा व कानपुर में अधिक पैसा लगता तथा समय पर इलाज नही होता था अब इटावा के सुप्रसिद्ध दिव्यांशी हॉस्पिटल ECHS के साथ पैनल बनने पर इलाज समय से तथा पैसों की बचत भी सभंव होगी पहले समय तथा खर्चा भी ज्यादा लगता था।
पूर्व सैनिकों ने शासन – प्रसाशन को बधाई देते हुए खुशी भी जाहिर की।