Breaking News

इटावा के इतिहास और उसकी पौराणिक पहचान को संरक्षण देंगे:अखिलेश यादव


इन्तिजार अहमद खान
*इटावा फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान*
*इटावा।जनपद इटावा के इतिहास और उसकी विशेष पहचान से नई पीढ़ी को परिचित कराए जाने की बहुत जरूरत है।इटावा फाउंडेशन और उसके संस्थापक डॉ. विश्वपति त्रिवेदी जी का साधुवाद है कि वह यह काम कर रहे हैं।हमें भी आगे जब भी मौका मिलेगा,हम इटावा के इतिहास और उसके पौराणिक महत्व से जुड़ी धरोहरों के संरक्षण का काम करेंगे।*
*ये बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां शास्त्री चौराहा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में इटावा फाउंडेशन द्वारा आयोजित पितृ अमावस्या भंडारा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि इटावा के अनेक बड़े बड़े लोगों इस जिले को बड़ी पहचान दिलाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। सन 1857 के संग्राम से और पहले से भी इटावा मैनपुरी के लोगों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी,उस इतिहास को भी आज बताए जाने की जरूरत है।हमने भी नेताजी मुलायम सिंह जी के सपने को साकार करते हुए लॉयन सफारी प्रोजेक्ट देकर तथा यहां देश का पहला लॉयन ब्रीडिंग सेंटर बनवाकर इटावा की पहचान को देश में ऊंचा करने की कोशिश की,लेकिन विचारधारा से विरोध रखने वाले उस प्रोजेक्ट को अपेक्षा के अनुरूप बढ़ने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें मौका मिलेगा तो हम इटावा में वर्ड क्लास शूटिंग सेंटर भी बनवाएंगे।उन्होंने कहा कि अभी भी इटावा को वो पहचान नहीं मिल पाई है,जो मिलनी चाहिए।स्वास्थ्य, शिक्षा,ट्रैफिक आदि की महानगरीय सुविधाएं किए जाने की जरूरत है ताकि यहां के लोगों को बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।*
*उन्होंने इस अवसर पर इटावा फाउंडेशन द्वारा चयनित जिले की विशेष प्रतिभाओं में,डा. जय किशन तिवारी को आयुर्वेद चिकित्सा,क्राफ्ट कला पटसन में मीरा पुरवार, जैव विविधता संरक्षण में श्याम बाबू मिश्रा,शूटिंग में चंद्रमोहन तिवारी,युवा उद्यमी में पृथ्वी मिश्रा,सर्प दंश जागरूकता के लिए डॉ. आशीष त्रिपाठी,सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए आदित्य शाक्य तथा सरल अग्रवाल को डाटा सांसिस्ट के रूप में अंग वस्त्र, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा उन्होंने साहित्यकार डा.कुश चतुर्वेदी एवं ओज के युवा कवि रोहित चौधरी का भी सम्मान किया।*
*इससे पूर्व इटावा फाउंडेशन के संस्थापक और भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ. विश्वपति त्रिवेदी (रिटा. आईएएस) ने अखिलेश यादव का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम में आने के लिए उनका विशेष आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.कुश चतुर्वेदी ने किया तथा सभी को धन्यवाद पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में इटावा के सासंद जितेंद्र दोहरे, एटा के सासंद देवेश शाक्य, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू, संजीव अग्रवाल (सीए), ओमप्रकाश मिश्रा,अशोक यादव,देवेंद्र तिवारी,उग्रसेन तिवारी,ओम नारायण शुक्ला व डा.आशीष दीक्षित उपस्थित रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close